पश्चिमी यूपी के हाथरस में मंगलवार सुबह एक पैसेंजर ट्रेन से टाटा मैजिक टकरा गई. इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है. टाटा मैजिक में कुल 19 लोग सवार थे. यह पैसेंजर ट्रेन मथुरा से कासगंज की ओर जा रही थी.
यह दुर्घटना हाथरस के सोगना स्टेशन के मानवरहित फाटक पर तब हुई जब ट्रेन अपने पूरे रफ्तार से कासगंज की ओर जा रही थी तभी यात्रियों से भरी टाटा मैजिक पटरी पर आ गई. इस दुर्घटना में 15 लोग मौके पर ही मारे गए और 4 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वैसे इस दुर्घटना के बीच रेल मंत्रालय का कार्यभार एक बार फिर मुकुल रॉय के हाथों में जा रहा है. उल्लेखनीय है कि मुकुल रॉय इससे पहले रेल दुर्घटना को लेकर विवादों में फंस चुके हैं. पिछले साल असम में हुए रेल दुर्घटना के बाद जब प्रधानमंत्री ने उन्हें घटनास्थल पर जाने को कहा था लेकिन मुकुल घटनास्थल पर नहीं गए थे.