scorecardresearch
 

रेल मंत्री ने दिया संकेत, फिर बढ़ेगा रेल भाड़ा

रेल मंत्री पवन बंसल ने संकेत दिए हैं कि रेल का किराया फिर से बढ़ सकता है. उन्होंने कहा है कि हालातों की समीक्षा की जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो रेल का किराया बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
X
पवन बंसल
पवन बंसल

रेल मंत्री पवन बंसल ने संकेत दिया है कि रेल का किराया फिर से बढ़ सकता है. उन्होंने कहा है कि हालातों की समीक्षा की जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो रेल का किराया बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

जयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का शनिवार को दूसरा और अंतिम दिन है. इसमें हिस्सा ले रहे रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा है कि डीजल की कीमतों में इजाफा होने से साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. डीजल की कीमतें बढ़ने से रेल का किराया भी बढ़ सकता है.

पवन बंसल ने कहा कि यह फैसला हालात की विस्तृत समीक्षा करने के बाद ही लिया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री पवन बंसल ने रेल किराये में वृद्धि किए जाने की घोषणा की थी. तब कहा गया था कि आने वाले बजट में रेल किरायों में और बढ़ोत्तरी होगी.

Advertisement
Advertisement