scorecardresearch
 

माता वैष्णो देवी के दर्शन हुए आसान, दिल्ली से चलेगी स्पेशल ट्रेन

स्पेशल रेलगाड़ी में एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, 9 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो सामान्य सह साधारण श्रेणी वाला डिब्बे होंगे. यह रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, लुधियाना, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

Advertisement
X
वैण्णो देवी के दर्शन हुए आसान
वैण्णो देवी के दर्शन हुए आसान

Advertisement

रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लि उत्तरी रेलवे ने दिल्ली जंक्शन और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 04409/04410 होगा और यह 6 फेरे चलेगी.

ट्रेन नंबर 04409 दिल्ली जंक्शन से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 13, 14 और 15 अप्रैल को दिल्ली जंक्शन से रात 09.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11.30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 04410 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल रेलगाड़ी 14, 15 और 16 अप्रैल को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से दोपहर 01.30 बजे चलकर अगले दिन तड़के 03.15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

स्पेशल रेलगाड़ी में एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, 9 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो सामान्य सह साधारण श्रेणी वाला डिब्बे होंगे. यह रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, लुधियाना, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement