मुजफ्फरनगर से 50 किमी दूर दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर एक यात्री ट्रेन का इंजन पटरी से उतर जाने के कारण रेल सेवा कई घंटे तक प्रभावित रही.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि एक यात्री ट्रेन शामली रेलवे स्टेशन से दिल्ली रवाना हुई. एलम रेलवे स्टेशन के निकट पटरी खराब होने के कारण ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इस कारण इस मार्ग पर कई घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा.
बाद में दिल्ली से रिलीफ ट्रेन भेजी गई तथा पटरी की मरम्मत के बाद रेल सेवा चालू की गई.
इस घटना के कारण कांवड़ यात्रा के लिए चालू की गई विशेष ट्रेन भी प्रभावित रहीं. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं है. घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं.