बीरभूम जिले में हावड़ा डिवीजन के खाना-रामपुरहाट के बीच मंगलवार को ट्रेन सेवा बहाल हो गई.
तेज गति से आ रही एक ट्रेन ने सोमवार को एक अन्य ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में 63 लोगों की मौत हो गई है. पूर्वी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि वनांचल एक्सप्रेस के तीन क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने के बाद सोमवार को अपराह्न तीन बजे एक मालगाड़ी चलाई गई. फिलहाल, खाना-रामपुरहाट खंड के जरिये ‘अप एवं डाउन’ दोनों ही लाइनों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं.
गौरतलब है कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई थी, जब उत्तर बंगा एक्सप्रेस ने वनांचल एक्सप्रेस को यहां पीछे से टक्कर मार दी, जिसने रात के लगभग दो बजे यहां से आगे बढ़ना शुरू ही किया था. पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में 28 मई को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राज्य में यह दूसरी बड़ी रेल दुर्घटना है. इसमें 148 यात्रियों की मौत हो गई थी.