scorecardresearch
 

कालका-शिमला रेलवे लाइन पर यातायात बहाल

कालका-शिमला रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि एक चार्टर्ड विशेष टॉय ट्रेन पलटने से यह रेलवे लाइन प्रभावित थी. चार्टर्ड विशेष टॉय ट्रेन में 37 विदेशियों का एक दल सवार था. इस हादसे में दो ब्रिटिश नागरिक मारे गए थे.

Advertisement
X
टॉय ट्रेन हादसे की तस्वीर
टॉय ट्रेन हादसे की तस्वीर

कालका-शिमला रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि एक चार्टर्ड विशेष टॉय ट्रेन पलटने से यह रेलवे लाइन प्रभावित थी. चार्टर्ड विशेष टॉय ट्रेन में 37 विदेशियों का एक दल सवार था. इस हादसे में दो ब्रिटिश नागरिक मारे गए थे.

यह विशेष टॉय ट्रेन शनिवार को हरियाणा राज्य के कालका शहर के करीब पटरी से उतर गई थी, जिसके बाद से ही कालका-शिमला रेलवे लाइन बाधित थी.

शिमला रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने को बताया, 'कालका-शिमला रेलवे लाइन पर पिछली रात ही यातायात बहाल कर दिया गया था. एहतियातन इस सेक्शन पर रेलगाड़ियों की रफ्तार कम कर दी गई है. इसलिए कालका और शिमला के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों को दूरी तय करने में एक-डेढ़ घंटे से अधिक समय लगेगा.'

अधिकारी ने कहा कि कालका और शिमला के बीच चलने वाली सभी रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से चल रही हैं. टॉय ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतरने की इस घटना में दो ब्रिटिश नागरिक मारे गए थे और सात अन्य विदेशी घायल हुए थे.

पुलिस महानिरीक्षक जहूर जैदी ने बताया, 'दोनों मृतक महिलाएं हैं, जिनकी पहचान लोरेन टोनर और जोआन निकोल्स के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 60 साल है.' हादसे में बाल-बाल बचे एक विदेशी ने पुलिस को बताया कि एक मोड़ से गुजरते समय तेज रफ्तार ही हादसे की वजह है.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement