मुरादाबाद मंडल, उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच एल. सी. गेट संख्या-40 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कार्य किया जाएगा. इस कारण 2 जून को सुबह 09.10 से शाम 04.10 बजे तक 7 घंटे की अवधि के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इसके परिणाम स्वरूप निम्नलिखित रेलगाड़ियों के मार्ग में अस्थायी रूप से परिवर्तन/रद्द/आंशिक रूप से रद्द/रोककर चलाई जाएगी:
2 जून को इन गाड़ियों के मार्ग होंगे परिवर्तन
19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस
15036 न्यू तिनसुकिया-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
15036 काठगोदाम-दिल्ली जंक्शन उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
इन रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन करके इन्हें मुरादाबाद-लक्सर जंक्शन टपरी-गाजियाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.
14679 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को मुरादाबाद-सहारनपुर-अम्बाला के रास्ते या टपरी के रास्ते चलाया जाएगा. गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस गाड़ी को मुदाराबाद-टपरी-गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मुरादाबाद-लक्सर जंक्शन-सहारनपुर-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा.
रेलगाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-न्यू तिनसुकिया अवध आसाम एक्सप्रेस, 12236 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12395 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस एवं 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जन साधारण एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को गाजियाबाद-टपरी-लक्शर जंक्शन-मुरादाबाद के रास्ते होकर चलाया जाएगा.
2 जून को ये रेलगाड़ियां की जाएंगी रद्द
रेलगाड़ी संख्या 54305/54306 मुरादाबाद-हापुड़-मुरादाबाद पैसेंजर्स
54382/54383 नजीबाबाद-गजरौला-नजीबाबाद
54393/54394 मुरादाबाद-गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर रेलगाड़ी
2 जून को इन रेलगाड़ियों का होगा आंशिक रद्दीकरण
रेलगाड़ी संख्या 54056/54055 दिल्ली-मुरादाबाद-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर रेलगाड़ी हापुड़ से शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी एवं हापुड़-मुरादबाद-हापुड़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 12558 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को 60 मिनट एवं रेलगाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 30 मिनट के लिए मार्ग में रेग्युलेट किया जाएगा.