देश की राजधानी में रेल विभाग की लापरवाही का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है. पटना से आनंद विहार स्टेशन तक आने वाली एक स्पेशल ट्रेन लापरवाही की वजह से नई दिल्ली स्टेशन पहुंच गई.
इस मामले में रेलवे ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए कुल 8 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जो ट्रेन 'गलती से' अपना ठिकाना भूल बैठी, उसका नंबर है 02393 (पटना-आनंद विहार स्पेशल).
बहरहाल, रेल टिकटों की मारामारी के बीच पैसेंजर थक-हारकर स्पेशल ट्रेनों की ओर रुख करता है. यात्रियों की शिकायत होती है कि इस तरह की स्पेशल ट्रेनें अक्सर काफी लेट चला करती हैं. पर रविवार शाम को जो कुछ हुआ, उसने स्पेशल ट्रेनों के कारनामों में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.