scorecardresearch
 

सेक्सिज्म की शिकार ट्रेनी IPS के नाम से बने कई फेसबुक पेज

फेसबुक पर 'सेक्सिज्म' का शिकार होने वाली केरल की आईपीएस अधिकारी मेरिन जोसेफ ने अपना फेसबुक पेज डिलीट कर लिया है. लेकिन सुर्खियों में आने के बाद फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी पेज बन गए हैं, जिन पर कुछ ही समय में काफी लाइक आ गए हैं.

Advertisement
X
Merin Joseph
Merin Joseph

फेसबुक पर 'सेक्सिज्म' का शिकार होने वाली केरल की आईपीएस अधिकारी मेरिन जोसेफ ने अपना फेसबुक पेज डिलीट कर लिया है. लेकिन सुर्खियों में आने के बाद फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी पेज बन गए हैं, जिन पर कुछ ही समय में काफी लाइक आ गए हैं.

Advertisement

दरअसल हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रही मेरिन को कोच्चि की नई एसीपी बताते हुए उनकी तस्‍वीर किसी ने फेसबुक पर पोस्‍ट कर दी थी. यह तस्‍वीर वायरल हो गई और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. इसी दौरान कुछ ने लिखा कि ऐसी खूबसूरत एसीपी के हाथों गिरफ्तार होने के लिए कोच्चि वालों को चोरी करने से भी परहेज नहीं होगा. मेरिन ने सफाई दी कि उनकी नियुक्ति जनवरी में होनी है. फिर भी कमेंट्स का सिलसिला नहीं रुका. इसके बाद उन्‍होंने अपना फेसबुक प्रोफाइल डिलीट कर दिया.

लोगों के अचानक फेसबुक में इतने मैसेज और शेयर देखकर मरीन ने एक पोस्ट लिखा कि यह खबर सही नहीं है, वो कोच्चि की नई एसीपी नहीं है और फिलहाल वो हैदराबाद के एनपीए में ट्रेनिंग कर रही हैं.

11-12 सितंबर के बीच फेसबुक पर मेरिन को 'पब्लिक फिगर' बताते हुए कम से कम तीन पेज बनाए गए. इन्हें सोशल साइट पर तेजी से लाइक किया जा रहा है. 11 सितंबर को बने एक पेज को 14 सितंबर की दोपहर तक 41 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे. इसी दौरान बने एक अन्य पेज को भी 13 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि मरीन ने साल 2012 में पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास की है. उन्होंने दिल्ली के स्टीफंस कॉलेज से स्नातक की है. वर्तमान में केरल कैडर में दो मलयाली आईपीएस अफसर हैं- आर श्रीलेखा और बी संध्या.

Advertisement
Advertisement