राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में कोहरे का कहर कई दिनों से लगातार जारी है. कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे से जहां एक तरफ ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है वहीं उड़ानों पर भी असर पड़ा है.
कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम है. राजधानी दिल्ली से चलने वाली 67 ट्रेनें कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं, वहीं 30 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जबकि दो गाड़ियों को रद्द भी किया गया.
Delhi: 67 trains delayed,30 rescheduled and 2 cancelled due to #fog
— ANI (@ANI_news) December 9, 2016
कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली में 9 अन्तरराष्ट्रीय और 15 घरेलू फ्लाइट्स लेट हैं.
Delhi: Nine international and 15 domestic flights delayed(arrival/departure) due to poor visibility #fog
— ANI (@ANI_news) December 9, 2016
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में कोहरे के घना होने के पीछे यहां पर बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बताया जा रहा है और इसी के साथ बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन इस पूरे इलाकों में नम हवाओं की आमद बनाए हुए है. इन सबके चलते उत्तर प्रदेश के ऊपर छाया कोहरा 10 दिसंबर तक इसी तरह से घना बने रहने की पूरी संभावना है.