उत्तर भारत मे पढ़ रहे कोहरे ने अब रेल सेवाओं पर असर दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को दिल्ली आने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट थीं तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा. उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली आने वाली 69 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. इनमें दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल थी. इसके अलावा 22 ट्रेनों को री-शेड्यूल करना पड़ा है, इसके साथ ही 8 ट्रेनें इस दौरान रद्द रहीं.
स्टेशन पर लोगों की भीड़
ट्रेनों के लेट होने के चलते लोग दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रुके हुए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो लंबी दूरी की ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके लेट होने के कारण उनको स्टेशन पर ही कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है जिससे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है.
पटना राजधानी से आ रही अपनी रिश्तेदार को स्टेशन पर लेने आए नरेश के मुताबिक उनकी ट्रेन 2 घंटे देर से आई थी. ट्रेन लेट होने के चलते उन्हें स्टेशन ही देर हो गई और उन्हें अपने ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ी. इसके अलावा अपने पूरे परिवार के साथ बनारस जाने वाले आशुतोष को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा, उनकी ट्रेन भी देर से चल रही है.
और बिगड़ सकती है स्थिति
उत्तर भारत में अभी कोहरे से ज्यादा स्मॉग के चलते विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. माना जा रहा है कि जैसे- जैसे ठंड बढ़ेगी कोहरा भी बढ़ेगा जिसके चलते रेल यात्रियों की मुसीबत और बढ़ने के आसार हैं.