scorecardresearch
 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 17 मार्च तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित, 15 ट्रेनें रद्द

31 जनवरी से लेकर  17 मार्च तक लिए गए इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते दर्जनों रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं.

Advertisement
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

Advertisement

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर-16 पर वॉशेबल एप्रन को बदलने के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक  लिया गया है. 31 जनवरी से लेकर  17 मार्च तक लिए गए इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते दर्जनों रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं.

31 जनवरी से लेकर 17 मार्च तक निरस्त की गई गाड़ियां...

12419 /12420  लखनऊ -नई दिल्ली - लखनऊ गोमती एक्सप्रेस

14212 /14211  नई दिल्ली -आगरा कैंट- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस.

14682/14681  जलंधर सिटी -नई दिल्ली - जलंधर सिटी एक्सप्रेस.

12459 /12460 नई दिल्ली - अमृतसर- नई दिल्ली  एक्सप्रेस.

14315/14316 बरेली- नई दिल्ली - बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस.

14323/14324  नई दिल्ली - रोहतक - नई दिल्ली  इंटरसिटी एक्सप्रेस.

64470/64469  पानिपत- नई दिल्ली - पानिपत लेडिज स्पेशल.  

64491/64492 पलवल-नई दिल्ली- पलवल लेडिज स्पेशल.  

64427  गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू.

64080  नई दिल्ली-पलवल ईएमयू.

64090 हजरत निजामुद्दीन-हजरत निजामुद्दीन ईएमयू.

Advertisement

64087  हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली ईएमयू.

64097 नई दिल्ली-शकूरबस्ती ईएमयू.

64061/64064 पलवल- दिल्ली- पलवल ईएमयू .

64423/64430  गाजियाबाद-नई दिल्ली–गाजियाबाद  ईएमयू.

ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त/प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ियां...

30 जनवरी से लेकर 16 मार्च तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 12192 जबलपुर-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस की यात्रा हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन पर समाप्‍त होगी. जिसके फलस्‍वरूप 31 जनवरी से 17 मार्च तक चलने वाली 12191 नई दिल्‍ली जबलपुर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हजरत निजामुद्दीन से प्रारम्‍भ करेगी. यह रेलगाड़ी हज़रत निजामुद्दीन-नई दिल्‍ली–हज़रत निजामुद्दीन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

31 जनवरी से 17 मार्च तक चलने वाली रेलगाडी संख्‍या 64015 पलवल-शकूरबस्‍ती ईएमयू की यात्रा हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन पर समाप्‍त होगी. जिसके फलस्‍वरूप 31 जनवरी से 17 मार्च तक 64910 शकूरबस्‍ती-मथुरा जंक्शन ईएमयू  अपनी यात्रा हजरत निजामुद्दीन से प्रारम्‍भ करेगी. 64015/64910 रेलगाड़ी हज़रत निजामुद्दीन-शकूरबस्‍ती-हज़रत निजामुद्दीन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

31 जनवरी से 17 मार्च  तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 64089 हजरत निजामुद्दीन- हजरत निजामुद्दीन ईएमयू की यात्रा पटेल नगर स्‍टेशन पर समाप्‍त होगी.

ट्रैफिक ब्‍लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां...

ब्‍लॉक के दौरान  रेलगाड़ी संख्‍या 16317 कन्‍याकुमारी-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, 16687 मंगलौर- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा नवयुग एक्‍सप्रेस, 11449 जबलपुर- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, 16031 चैन्‍ने- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा अंडमान एक्‍सप्रेस एवं 19803 कोटा- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियों को रात्रि 11.00 बजे तक हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन पर रोककर चलाया जाएगा.

Advertisement

रेलगाड़ी संख्‍या 64073 कोसी कलां-नई दिल्‍ली ईएमयू को रात्रि 11.30 बजे तक मार्ग में पलवल तथा हजरत निजामुद्दीन के बीच रोककर चलाया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement