करोड़ों यात्रियों को रोज उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली भारतीय रेल से कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. बात गोरखपुर की है. वहां एक रेलगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और वह बिना ब्रेक के पूरे 40 किलोमीटर तक दौड़ती रही और ड्राइवर-गार्ड के पसीने छूटते रहे.
यह ट्रेन थी जनसाधारण पूजा स्पेशल, जो नौतनवा से हावड़ा जा रही थी. गुरुवार को इस ट्रेन के इंजन में कोई खराबी आ गई और उसका ब्रेक फेल हो गया. बिना ब्रेक के यह ट्रेन दौड़ती रही. जब ड्राइवर को इसका पता चला, तो उसने जितना कुछ संभव था, उतना प्रयास किया और ट्रेन को आनंद नगर तक पहुंचाया.
ट्रेन के घबराए हुए गार्ड ने पूर्वोत्तर रेल के अधिकारियों को सूचना दी. फौरन एक तकनीकी टीम वहां भेजी गई, जिसने ट्रेन को कब्जे में लिया और उसका इंजन बदला. रेलवे के सीआरओ आलोक सिंह ने बताया कि ट्रेन का ब्रेक और प्रेशर खराब हो गया था. आनंद नगर पर ट्रेन के इंजन को चेक किया गया और बदला गया. इसके बाद ही ट्रेन रवाना की गई. रेलवे अब जांच में जुटी हुई है कि इंजन में दरअसल क्या समस्या थी. गोरखपुर में इसकी जांच होगी.