किन्नर बनकर लोगों से ठगी करने वाले 23 वर्षीय युवक ने मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक महिला से बलात्कार किया. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
22 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के आधार पर पश्चिम बंगाल के सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. नबी करीम स्थित उसके किराए के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, महिला जब ओडिशा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, तो सोनू ने उससे दोस्ती कर ली और उसे नौकरी दिलाने का वादा किया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य) आलोक कुमार ने कहा, ‘शुक्रवार को वह उसे नौकरी के इंटरव्यू के बहाने अपने कमरे पर ले गया और उससे बलात्कार किया.’