पहली बार भारत के ट्रांसजेंडर समाज के कुछ लोगों ने पेशवर रूप से म्यूजिक एलबम लॉन्च की है. 'गीत कारवां के' नाम की इस एलबम में न केवल पेशेवर गायकों, बल्कि समाज के कई अहम व्यक्तित्वों के रूप में अपने स्वरों को पहचान दी है.
एलबम में 9 अलग-अलग राज्यों, मणिपुर, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु के 9 गायकों ने कुल 13 गीत रिकॉर्ड किए हैं. इनमें लोक गीत, प्रेम गीत, भजन और मंगलगान शामिल हैं. गायकों के अपने लिखे और कंपोज किए हुए गीत भी इस एलबम का हिस्सा हैं. ये गीत संगीत की कर्नाटकी और हिंदुस्तानी शैली और रवीन्द्र संगीत में गाए गए हैं.
इन गीतों में रवींद्रनाथ टैगोर का लोकप्रिय गीत 'जोड़ी तोर' और मां लक्ष्मी की लोकप्रिय कन्नड़ स्तुति - ‘भाग्यदा लक्ष्मी बारम्मा' भी शामिल है. एलबम लॉन्च के मौके पर सीपीआई(एम) नेता वृंदा करात और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी मौजूद थे.