देश भर के ट्रांसपोर्टर सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. डीजल की कीमतें घटाने की मांग पर सरकार से वार्ता तीसरी बार भी बेनतीजा रहने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.
पूरे देश के करीब 45 लाख ट्रकों और 15 लाख छोटे व्यावसायिक वाहन चालक सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. अपनी मांगों पर सरकार से बातचीत नाकाम होने के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले देशभर के ट्रक ऑपरेटर ने यह निर्णय लिया. इस हड़ताल में करीब चार हजार ट्रांसपोर्ट संगठन शामिल हैं. डीजल और टायरों की कीमतों में कमी इनकी मुख्य मांग है.
बॉम्बे गुड्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव गिरीश अग्रवाल ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत जब 50 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गई है तो सरकार को डीजल की कीमतों में और कमी करनी चाहिए. वहीं एआईएमटीसी के अध्यक्ष चरण सिंह लुहारा ने कहा कि रबर की कीमतें बाजार में 160 रुपये से घटकर 60 रुपये तक आ गई है फिर भी टायर की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है्. सरकार और टायर कंपनी के मालिकों को बातचीत कर इसकी कीमतें जल्दी कम करनी चाहिए.