कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि वह 'कुछ दिनों के लिए' यूरोप की यात्रा पर जा रहे हैं. उन्होंने सभी को नव वर्ष की बधाई भी दी.
राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा की गई. इस ट्वीट में न सिर्फ उन्होंने अपने जाने की सूचना दी बल्कि सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी .
I will be traveling to Europe for a few days. A very Happy New Year to everyone (1/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 28, 2015
Hope the new year brings much joy and happiness to you and everyone close to you! (2/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 28, 2015
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं कुछ दिनों के लिए यूरोप की यात्रा पर जा रहा हूं. आप सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि नया साल आपके और आपके करीबियों के जीवन में खुशियां लाए.