scorecardresearch
 

प. बंगालः भूकंप से कांपा राज्य, 3 की मौत

पश्चिम बंगाल में शनिवार को आए भूकंप के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई बहुमंजिला इमारतों में दरारें आ गईं. जलपाईगुड़ी जिले में अंबारी इलाके के नाओपोरा में पन्नया सिंह रॉय के रूप में पहचान किए गए व्यक्ति जिस समय अपने अपने बागान में काम कर रहे थे उसी समय उन पर दीवार गिरने के कारण उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
प. बंगालः भूकंप से कांपा राज्य, 3 की मौत
प. बंगालः भूकंप से कांपा राज्य, 3 की मौत

पश्चिम बंगाल में शनिवार को आए भूकंप के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई बहुमंजिला इमारतों में दरारें आ गईं. जलपाईगुड़ी जिले में अंबारी इलाके के नाओपोरा में पन्नया सिंह रॉय के रूप में पहचान किए गए व्यक्ति जिस समय अपने अपने बागान में काम कर रहे थे उसी समय उन पर दीवार गिरने के कारण उनकी मौत हो गई. इसके अलावा दो लोगों के और मरने की खबर आई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूकंप से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है.

उप संभागीय अधिकारी दीपप्रिया ने बताया कि उत्तरी बंगाल के सिल्लीगुड़ी में कई बहुमंजिला इमारतों में दरारें आ गई. उप संभागीय अधिकारी सीमा हलदर ने बताया कि जलपाईगुड़ी जिले के तेलीपाड़ा से एक दीवार गिरने और एक घर में दरार आने की घटनाएं हुयी हैं. उन्होंने बताया कि भूकंप के दौरान जलपाईगुड़ी शहर से गुजरने वाली कोरोला नदी में पानी काफी ऊंचाई तक पहुंच गया.

सिक्किम मौसम विभाग के प्रभारी गोपीनाथ राहा ने बताया कि दोपहर के करीब भूकंप का एक झटका महसूस किया गया. भूकंप ने कोलकाता को भी हिला कर रख दिया जहां पर सैकड़ों लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकल कर सड़कों पर आ गए. भूकंप का झटका शहर के विभिन्न हिस्सों विशेषकर लेक टाउन, साल्ट लेक, डलहौजी और पार्क स्ट्रीट इलाकों में महसूस किया गया.

Advertisement

जिलों से मिली सूचना में बताया गया है कि पुरूलिया, बांकुरा, बर्धमान, पूर्वी मेदिनापुर और नदिया जिलों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और लोगों से शांत रहने का आग्रह किया.

दार्जिलिंग में कई पुराने घरों में दरारें आ गई और डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर आए. हालांकि, तत्काल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पहाड़ियों पर आए भूकंप के कारण कई पुराने वृक्ष गिर गए हैं.

Advertisement
Advertisement