scorecardresearch
 

आंख के अंदर बनवाया 'तिरंगा'! साथ में सबको दी ये चेतावनी

राजा नाम के इस शख्स ने आंख में तिरंगा बनाने के लिए मिनिएचर आर्टिस्ट की मदद ली. आर्टिस्ट ने अंडे के अंदर के पतले शेल पर तिरंगा बनाया और फिर शख्स की आंख के अंदर चिपका दिया. इस पूरा करने में कई घंटों का समय लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर भी इसी चेतावनी के साथ शेयर किया गया.

Advertisement
X
राजा नाम के शख्स ने आंख के अंदर बनवाया तिंरंगा (फोटो- आजतक)
राजा नाम के शख्स ने आंख के अंदर बनवाया तिंरंगा (फोटो- आजतक)

देश में इन दिनों आजादी के जश्न का माहौल है, हर जगह आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए लोगों में जबर्दस्‍त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा आह्वान के बाद लोग खुद को अनोखे तरीकों से इस अभियान से खुद को जोड़ रहे हैं. तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक शख्स ने अपनी आंख के अंदर तिरंगा बना लिया. सोशल मीडिया पर शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है.  

Advertisement

राजा नाम के इस शख्स ने आंख में तिरंगा बनाने के लिए मिनिएचर आर्टिस्ट की मदद ली. आर्टिस्ट ने अंडे के अंदर के पतले शेल पर तिरंगा बनाया और फिर शख्स की आंख के अंदर चिपका दिया. इस पूरा करने में कई घंटों का समय लगा.

वीडियो सोशल मीडिया पर भी इसी चेतावनी के साथ शेयर किया गया. साथ ही राजा ने कहा कि इस तरह के चीजें ट्राय न करें. इससे आंखों में एलर्जी, खुजली और इन्फेक्शन हो सकता है. 

राजा ने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय ध्वज आंख के अंदर इसलिए बनवाया. जिससे वो आमजन यह जागरूकता फैलाएं कि  हमारा राष्ट्र ध्वज कितना महत्वपूर्ण है. इसे अपनी आखों की तरफ से सुरक्षित रखने की जरूरत है. 

Advertisement
Advertisement