पश्चिम बंगाल में कथित पुलिस अत्याचार से नाराज आदिवासियों ने आज लालगढ़ और सालबोनी पुलिस स्टेशन क्षेत्रों पर कथित रूप से नियंत्रण कर लिया और आज लालगढ़ में अर्द्धसैनिक बलों को जाने से रोक दिया.
अर्द्धसैनिक बलों को जाने से रोका
जिला मजिस्ट्रेट एन एस निगम ने बताया कि करीब दो हजार आदिवासियों ने अर्द्धसैनिक बलों को जाने से रोक दिया और उनसे वापस लौट जाने के लिए कहा. अपने नियंत्रण वाले गोलतोर उत्तरी लालगढ़ में आदिवासी एकत्र हो गये और गरबेटा तक मार्च निकाला.
उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गयी
निगम ने कहा कि उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गयी जिसमें पुलिस महानिरीक्षक कुलदीप सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी विशेष अभियान समूह) सिद्धार्थ गुप्ता पुलिस निरीक्षक मनोज वर्मा और पुलिस उप महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने भाग लिया.
500 लोगों का पलायन
निगम ने बताया कि करीब 500 लोग लालगढ़ से नजदीक के दो या तीन गांवों में चले गये हैं जिनको खाने की वस्तुएं वितरित की गयी है. सूत्रों ने बताया कि आदिवासियों के साथ संघर्ष में मारे गये पांच लोगों के शव बरामद किए गए है जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं.