scorecardresearch
 

लेफ्टिनेंट उमर फयाज को श्रद्धांजलि देने के लिए इंडिया गेट पर कैंडल मार्च

राजपूताना राइफल्स के ऑफिसर 23 साल के फयाज की एक रिश्तेदार के घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी. फयाज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और वह कुलगाम में अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट उमर फयाज को श्रद्धांजलि
लेफ्टिनेंट उमर फयाज को श्रद्धांजलि

Advertisement

सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फयाज को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार शाम 13 मई को नई दिल्ली में इंडिया गेट पर एक मोमबत्ती की रोशनी मार्च का आयोजन किया जाएगा. हिजबुल के आतंकियों ने उमर फयाज को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी.

इंडिया गेट पर युवा आर्मी अफसर फयाज की शहादत को नमन करने के लिए उनके साथी भी शामिल होंगे. उमर के साथियों ने एक खास वीडियो भी बनाया है, जिसमें इस युवा अधिकारी के बारे में बताया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आर्मी अफसर की हत्या के पीछे हिजबुल आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है.

राजपूताना राइफल्स के ऑफिसर 23 साल के फयाज की एक रिश्तेदार के घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी. फयाज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और वह कुलगाम में अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे. कश्मीरी किसान के बेटे फयाज ने दिसबंर 2016 में आर्मी ज्वॉइन की थी.

Advertisement

पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से शिक्षा हासिल किए फयाज को 10 दिसंबर 2016 को सेना में कमीशन मिला था. वह 129वैं बैच के कैडेट थे. फयाज 2 राजपूताना रायफल्स में तैनात थे और उन्होंने अपने कजन की शादी के लिए छुट्टी ली थी. उन्हें 25 मई को अखनूर क्षेत्र में मौजूद अपने यूनिट में वापस जाना था.

Live TV

Advertisement
Advertisement