सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फयाज को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार शाम 13 मई को नई दिल्ली में इंडिया गेट पर एक मोमबत्ती की रोशनी मार्च का आयोजन किया जाएगा. हिजबुल के आतंकियों ने उमर फयाज को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी.
इंडिया गेट पर युवा आर्मी अफसर फयाज की शहादत को नमन करने के लिए उनके साथी भी शामिल होंगे. उमर के साथियों ने एक खास वीडियो भी बनाया है, जिसमें इस युवा अधिकारी के बारे में बताया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आर्मी अफसर की हत्या के पीछे हिजबुल आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है.
राजपूताना राइफल्स के ऑफिसर 23 साल के फयाज की एक रिश्तेदार के घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी. फयाज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और वह कुलगाम में अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे. कश्मीरी किसान के बेटे फयाज ने दिसबंर 2016 में आर्मी ज्वॉइन की थी.
पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से शिक्षा हासिल किए फयाज को 10 दिसंबर 2016 को सेना में कमीशन मिला था. वह 129वैं बैच के कैडेट थे. फयाज 2 राजपूताना रायफल्स में तैनात थे और उन्होंने अपने कजन की शादी के लिए छुट्टी ली थी. उन्हें 25 मई को अखनूर क्षेत्र में मौजूद अपने यूनिट में वापस जाना था.