मोहाली में भारत-पाक के सेमीफाइनल मैच से पहले तिरंगे के अपमान की घटना की खबर आई है. यह अपमान आईसीसी के वकील ने की है.
गौरतलब है कि इस महिला वकील के पास आईसीसी का कार्ड पाया गया जिससे इसके आईसीसी के वकील होने की पुष्टि हुई है.
हैरानी की बात यह है कि यह महिला भारतीय हैं और उन्हें भारतीय तिरंगे को पैर से दूर करते हुए कैमरे में कैद किया गया.
जब आजतक ने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस बात की जानकारी प्राप्त कर रही है कि वह महिला आईसीसी की अधिकारी हैं भी या नहीं. साथ ही उन्होंने कार्रवाई करने की बात भी कही.