scorecardresearch
 

तृणमूल ने निर्वाचन आयोग में अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को निर्वाचन आयोग में अमित शाह के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज करवाई है. पार्टी का आरोप है कि बीजेपी अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान सरकारी गेस्ट हाउस में ठहर कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को निर्वाचन आयोग में अमित शाह के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज करवाई है. पार्टी का आरोप है कि बीजेपी अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान सरकारी गेस्ट हाउस में ठहर कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, 'हमने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में ठहरकर आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. हमने आयोग से बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.'

एक सवाल के जवाब में बंदोपाध्याय ने कहा कि सभी प्रयासों के बावजूद, बीजेपी प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव या 2016 के विस चुनाव में एक भी सीट हासिल करने में कामयाब नहीं होगी. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'यह पश्चिम बंगाल है, गुजरात नहीं.'

Advertisement
Advertisement