पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई खातों के विवरण शहर में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिए. सीबीआई करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले की जांच कर रही है.
सीबीआई ने पिछले सप्ताह खातों के विवरण के लिए बैंक को नोटिस जारी किया था. सीबीआई ने खातों में मौजूद धनराशि के साथ ही धन आगमन के स्रोत के विवरण मांगे थे.
नोटिस के जवाब में बैंक के एक अधिकारी ने मांगे गए विवरण मुहैया करा दिए हैं. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'आज बैंक के एक अधिकारी ने खातों से संबंधित दस्तावेज सौंप दिए.'
तृणमूल ने 2010 से लेकर पार्टी के खातों के विवरण अप्रैल में सीबीआई को सौंपे थे. सीबीआई ने पार्टी से ये विवरण मांगे थे. विपक्षी दल- माकपा, बीजेपी और कांग्रेस राज्य में सत्ताधारी दल पर अवैध स्रोतों से बेनामी चंदा हासिल करने के आरोप लगा रहे हैं.
तृणमूल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह उसे प्रताड़ित कर रही है.
सीबीआई द्वारा बैंक को नोटिस जारी होने के बाद तृणमूल के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने पिछले सप्ताह कहा था, 'बड़ी पार्टियां और बड़े नेता अरबों रुपये जमा करते हैं, लेकिन कोई उन पर सवाल नहीं उठाता. मुझसे सवाल पूछने से पहले आप खुद से और अपने अरबों डालर के चुनाव अभियान की फंडिंग के लिए दिन दहाड़े की जाने वाली डकैती पर सवाल कीजिए. तृणमूल के खाते पारदर्शी हैं, छिपाने के लिए कुछ नहीं है.'
- इनपुट IANS