scorecardresearch
 

प. बंगाल: पंचायत चुनाव में TMC का परचम, 17 में से 13 जिला परिषद में जीत दर्ज की

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में हुए तीन स्तरीय पंचायत चुनावों में जीत का परचम लहराया है. ममता बनर्जी की पार्टी ने 17 में से 13 जिला परिषदों में जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को सिर्फ मुर्शिदाबाद में जीत हासिल हुई.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में हुए तीन स्तरीय पंचायत चुनावों में जीत का परचम लहराया है. ममता बनर्जी की पार्टी ने 17 में से 13 जिला परिषदों में जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को सिर्फ मुर्शिदाबाद में जीत हासिल हुई.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने दक्षिण बंगाल के 12 में से 11 और उत्तर बंगाल के 5 में से 2 जिला परिषदों पर जीत दर्ज की.

टीएमसी ने न केवल दक्षिण बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि उत्तर बंगाल में भी इसने कूच बिहार और दक्षिण दीनाजपुर में जीत हासिल की. पार्टी ने हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, वर्धमान, बीरभूम, नदिया, कूच बिहार और दक्षिण दीनाजपुर जिलों में जीत दर्ज की.

सत्तारूढ़ पार्टी को बांकुरा, पुरूलिया और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों सहित माओवादियों के तीन गढ़ों में भारी जीत मिली.

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में टीएमसी ने नंदीग्राम को छोड़कर भारी बहुमत हासिल किया जहां पार्टी को टीएमसी के पूर्व समर्थकों से संघर्ष करना पड़ा जिन्होंने निर्दलीय के चुनाव लड़े थे.

नंदीग्राम के ब्लॉक एक एवं ब्लॉक दो में 17 ग्राम पंचायत सीटों में से तृणमूल के आधिकारिक उम्मीदवारों ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि निर्दलीय को तीन सीटें और एक सीट वाम दल को मिली.

Advertisement

सिंगूर में तृणमूल कांग्रेस को 16 ग्राम पंचायत सीटों में से 12 पर जीत मिली जबकि वामपंथी दल को केवल एक सीट मिली और तीन सीटों पर उन्होंने कड़ी टक्कर दी. उत्तर बंगाल के पांच जिलों में हुए चुनावों के नतीजे दर्शाते हैं कि टीएमसी ने कांग्रेस के प्रभाव वाले इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाई है.

पार्टी को कूचबिहार और दक्षिण दीनाजपुर में उल्लेखनीय जीत मिली जबकि कांग्रेस के प्रभाव वाले उत्तरी दीनाजपुर में इसने सेंध लगाई है जो कांग्रेस की मंत्री और ममता की घोर विरोधी दीपा दासमुंशी का गढ़ है.

वाम मोर्चा जलपाईगुड़ी में अपने खोए जनाधार को हासिल करने में विफल रहा क्योंकि तृणमूल ने बर्धमान, हुगली और कूच बिहार में भारी जीत हासिल की.

वाम मोर्चा को उत्तर दीनाजपुर की 26 जिला परिषदों में से 13 पर जीत हासिल हुई. वाम मोर्चा ने उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा नदिया जिले में अच्छी बढ़त हासिल की.

कांग्रेस को मालदा और उत्तर दीनाजपुर में हार का सामना करना पड़ा जहां वाम मोर्चा का प्रदर्शन अच्छा रहा. मालदा जिले में कांग्रेस और वाम दलों ने जिला परिषदों में 16 सीटों पर जीत हासिल की.

पूर्ण बदलाव का प्रतीक हैं नतीजे: टीएमसी
पश्चित बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव के नतीजों पर खुशी जताते हुए इसे लोकतंत्र और लोगों की जीत करार दिया. उन्होंने कहा, 'चुनाव नतीजे दर्शाते हैं कि यह लोगों और लोकतंत्र की जीत है. यह मां-माटी-मानुष की जीत है.' ममता ने कहा, 'लोगों ने गर्मी, बारिश और रमजान के कठिन समय में मतदान में हिस्सा लिया. हमें जनमत का सम्मान करना चाहिए और शांतिपूर्ण ढंग से व्यवहार करना चाहिए.'

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने नतीजों के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में टीएमसी की जीत के साथ ही राज्य में वाम किला ढहाने का काम पूरा हो गया.

उन्होंने कहा कि तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो साल पहले 2011 में राजनीतिक बदलाव का आह्वान किया था और आज पंचायत में जीत के साथ यह प्रक्रिया पूरी हो गई.

उन्होंने कहा कि जीत से पता चला है कि माकपा और कांग्रेस के षडयंत्र के बावजूद लोग अब भी उनकी पार्टी के साथ हैं.

Advertisement
Advertisement