scorecardresearch
 

ममता बनर्जी की सरकार सबसे ‘बर्बर’: कांग्रेस

तृणमूल कांग्रेस के शासन को पश्चिम बंगाल के सर्वाधिक ‘बर्बर’ शासनों में से एक बताते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने में गंभीर नहीं है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के शासन को पश्चिम बंगाल के सर्वाधिक ‘बर्बर’ शासनों में से एक बताते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने में गंभीर नहीं है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक कॉलेज छात्रा से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना की पृष्ठभूमि में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने को लेकर गंभीर नहीं है. यह बर्बर शासन है जिसने राज्य की कानून व्यवस्था को आईसीयू में भेज दिया है.’

भट्टाचार्य ने कहा, ‘पार्क स्ट्रीट बलात्कार मामले के समय से ही यह सरकार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में सुस्त है. इसी कारण अपराधियों को प्रोत्साहन मिल रहा है.’

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र नहीं भरने दे रही है.

भट्टाचार्य ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने सभी जगह आतंक का राज कायम कर रखा है ताकि विपक्षी पार्टियां नामांकन पत्र नहीं दायर कर सकें. इस तरह की असहिष्णुता और गुंडागर्दी को लोकतंत्र में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.’

Advertisement

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन से मुलाकात की ताकि उन्हें स्थिति की जानकारी दी जा सके.

Advertisement
Advertisement