scorecardresearch
 

तृणमूल सांसद ने पीएम मोदी को दी गाली, शिकायत हुई दर्ज...

तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज हुई शिकायत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई गाली-गलौच के लिए की गई है शिकायत.

Advertisement
X
तृणमूल सांसद
तृणमूल सांसद

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है. गाली-गलौच करने और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के लिए आईपीसी की धारा 153ए और 505 के तहत दर्ज कराई गयी इस शिकायत में कल्याण बनर्जी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाली-गलौच और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है.

कोलकाता के आरबीआई हेडक्वार्टर के बाहर दिए भाषण का मामला
शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले के कुछ दिन बाद सांसद कल्याण बनर्जी की अगुआई में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान दिए भाषण में तृणमूल सांसद ने प्रधानमंत्री को चूहे का बच्चा कहा और ये भी कहा कि वो गुजरात के बिल से निकला है और वहीं घुस जाएगा. कल्याण बनर्जी का ये बयान मीडिया में बार बार दिखाया गया और सोशल मीडिया पर अभी भी इसकी क्लिप्स फेसबुक और ट्विटर जैसी साइट्स पर देखी जा सकती हैं.

Advertisement

कल्याण बनर्जी ने माफी से किया इंकार
शिकायत बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सौरभ सिकदर ने दर्ज कराई है. सौरभ ने कहा कि अगर कल्याण बनर्जी माफी मांगने को तैयार हो जाते तो ये शिकायत दर्ज कराने की नौबत नहीं आती लेकिन तृणमूल कांग्रेस सांसद ने माफी तक मांगने से मना कर दिया. शिकायत में ये भी कहा गया है कि कल्याण ने ये भाषण समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए जानबूझ कर दिया है. प्रधानमंत्री के लिए गाली-गलौच के शब्दों का इस्तेमाल भी इसलिए किया ताकि समाज के अलग अलग वर्गों के लोगों की भावनाएं भड़का सकें. सूत्रों के मुताबिक नॉर्थ एवेन्यू पुलिस जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले को कोलकाता स्थानांतरित कर देगी.


Advertisement
Advertisement