scorecardresearch
 

TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को पेशी के लिए CBI का तीसरा नोटिस

मंगलवार को CBI ने ई-मेल से बंदोपाध्याय को ताजा नोटिस भेजा. बंदोपाध्याय ने कहा है कि वह समन का सम्मान करते हुए जनवरी के पहले हफ्ते में CBI के सामने पेश होंगे. अगर इस बार बंदोपाध्याय पेश नहीं हुए तो उनके नाम वारंट जारी हो सकता है.

Advertisement
X
सीबीआई
सीबीआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को पेशी के लिए तीसरी बार नोटिस भेजा है. लोकसभा में टीएमसी नेता बंदोपाध्याय को CBI ने पिछले हफ्ते नोटिस भेज कर पेश होने के लिए कहा था. यह नोटिस रोज वैली चिट फंड घोटाले के सिलसिले में भेजा गया था.

मंगलवार को CBI ने ई-मेल से बंदोपाध्याय को ताजा नोटिस भेजा. बंदोपाध्याय ने कहा है कि वह समन का सम्मान करते हुए जनवरी के पहले हफ्ते में CBI के सामने पेश होंगे. अगर इस बार बंदोपाध्याय पेश नहीं हुए तो उनके नाम वारंट जारी हो सकता है.
 
सूत्रों के मुताबिक एक और टीएमसी सांसद तपस पाल को भी CBI ने समन किया है. सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को तपस पाल को भी रोज वैली मामले में ही नोटिस भेजा गया है.

बीते हफ्ते CBI ने बंदोपाध्याय को नोटिस भेज कर सोमवार को पेश होने के लिए कहा था. सोमवार को बंदोपाध्याय पेश नहीं हुए तो मंगलवार को एक और नोटिस भेज कर बुधवार को पेश होने के लिए कहा गया था.
 
बंदोपाध्याय को बीते हफ्ते उनके घर और दफ्तर के पते पर नोटिस भेजा गया था. उन्हें रोज वैली ग्रुप की ओर से कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था. बंदोपाध्याय ने पेशी से पहले कुछ वक्त दिए जाने का आग्रह किया था.

Advertisement
Advertisement