पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस ने मनोबल बढ़ाने वाले घटनाक्रम में विधान नगर और आसनसोल नगर निगमों के चुनाव में शनिवार को भारी जीत हासिल की और बाली नगरपालिका को भी वाम मोर्चे से छीन लिया.
बाली पिछले 40 साल से माकपा नीत वाम मोर्चा का गढ़ था लेकिन तृणमूल ने यहां के सभी 16 वार्डों में जीत हासिल की है. विधान नगर के 41 वार्डों में से 37 में तृणमूल को कामयाबी मिली है जबकि वाम मोर्चा और कांग्रेस को दो-दो स्थानों पर जीत मिली है. बीजेपी को कोई जीत हासिल नहीं हुई.
विधान नगर में माकपा की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता और दिवंगत वाम नेता सुभाष चक्रवर्ती की पत्नी रामाला चक्रवर्ती चुनाव हारने वाले दिग्गजों में शामिल हैं. आसनसोल के 106 वार्डों में से तृणमूल को 74, वाम को 17, बीजेपी को आठ, कांग्रेस को 4 और निर्दलीय को 3 वार्डों में सफलता मिली.
विधान नगर, आसनसोल नगर निगम और बाली नगरपालिका के लिए तीन अक्टूबर को चुनाव हुए थे. चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी और पत्रकारों पर भी हमला हुआ था. तृणमूल कांग्रेस ने इसे जनता की जीत और पार्टी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों में लोगों का भरोसा बहाल होना बताया है. वहीं विपक्षी वाम मोर्चा ने दावा किया कि नतीजे तृणमूल कांग्रेस की 'गुंडागर्दी' की मजबूती को दिखाते हैं.
-इनपुट भाषा