तृणमूल कांग्रेस ने ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की जमकर खिंचाई की और कहा कि माओवादियों को जिम्मेदार ठहराने संबंधी पुलिस का बयान विश्वसनीय नहीं है.
हादसे के पीछे माओवादियों का हाथ होने संबंधी पुलिस महानिदेशक भूपिंदर सिंह के बयान पर तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी से कहा ‘मैं पुलिस महानिदेशक के बयान पर तनिक भी विश्वास नहीं करता.’ उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो से इस हादसे की जांच के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा, ‘जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती तबतक कोई भी बयान जल्दबाजी और मूखर्ताभरा कदम कहा जाएगा.’ इस हादसे में 148 लोगों की जान जा चुकी है.