विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस पर माओवादियों से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने उग्रवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान रोकने की उसकी मांग की निंदा की.
मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि बार-बार ऐसी मांग करके वे (तृणमूल कांग्रेस) माओवादियों को समूचे पश्चिम बंगाल में फैलाना चाहते हैं. बुद्धदेव ने तृणमूल कांग्रेस की मांग को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि माओवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान के लिये राज्य में केन्द्रीय बलों की 35 कम्पनियां तैनात की गई हैं. ‘अगर उन्हें हटा लिया गया तो क्या अंजाम होगा.’
बहरहाल, विपक्ष के नेता पार्थ चटर्जी ने जोर देकर कहा कि यह मांग उठाकर तृणमूल ने सही कदम उठाया है. इस पर मुख्यमंत्री ने माओवादी समर्थित और छत्रधर महतो की अगुवाई वाली पीपुल्स कमेटी अगेन्स्ट पुलिस एट्रोसिटीज से सम्बन्ध रखने से इनकार करने की चुनौती दी. बुद्धदेव की टिप्पणी का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सदन से बाहर चले गए.