मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बड़ी संख्या में लोगों को गच्चा देने वाली सारदा ग्रुप के साथ पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि सारदा के साथ तृणमूल का संयुक्त उद्यम है.
माकपा महासचिव प्रकाश करात ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘व्यवहारिक रूप से बहुत पहले से ही सारदा ग्रुप के साथ तृणमूल का संयुक्त उद्यम है. यह पार्टी इस कंपनी समूह के साथ निकटता से काम करती रही है और उसके मीडिया का उपयोग अपनी राजनीतिक उद्देश्यों से करती रही है.’ करात ने कहा, ‘सभी को सारदा ग्रुप के साथ उसके (तृणमूल के) शीर्ष नेताओं और सांसदों की संलिप्तता की जानकारी है.’ उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि असम, झारखंड और त्रिपुरा जैसे कई अन्य राज्य भी ग्रुप की गतिविधियों से प्रभावित हुए हैं और एकमात्र सीबीआई जांच ही उसका हल है.