scorecardresearch
 

तृणमूल कांग्रेस के नेता की धारदार हथियार से हत्या

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के एक नेता का शव बागडोगरा इलाके में स्थित उसके आवास से मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार हत्या तेज धार वाले से हथियार से की गई है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के एक नेता का शव बागडोगरा इलाके में स्थित उसके आवास से मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार हत्या तेज धार वाले से हथियार से की गई है.

Advertisement

हत्यारों के बारे में अभी तक कुछ पता नही लग पाया है. पुलिस ने बताया कि यह वीभत्स घटना कल रात को हुई . 54 वर्षीय बरुण करमाकर के शव के पास से खून से सने कुदाल, फावड़ा और कुल्हाडी मिले हैं. करमाकर अपर बागडोगरा ब्लॉक के पार्टी अध्यक्ष थे. करमाकर के परिवार की ओर से आज सुबह की गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे तीन लोग पीड़ित से मिलने आए और कुछ देर के लिए उसके कमरे में ही रुके.

कमरे से कुछ देर तक आवाज नहीं आने पर करमाकर की पत्नी ने दरवाजा खोला और अपने पति को खून से लथपथ पाया. शिकायत के अनुसार, करमाकर से मिलने आए तीनों लोग घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. उत्तरी बंगाल के विकास मंत्री गौतम देब भी शनिवार को करमाकर के घर पहुंचे. सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त जगमोहन का कहना है कि हत्या के मामले की जांच जासूसी विभाग को सौंप दी गई है.

Advertisement
Advertisement