scorecardresearch
 

ट्रिपल तलाक मसले पर कांग्रेस ने कहा- हम जेंडर जस्टिस के साथ

ट्रिपल तलाक के मसले पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना रुख साफ़ कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 'जेंडर जस्टिस' के नियम पर अडिग खड़ी है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

Advertisement

ट्रिपल तलाक के मसले पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना रुख साफ़ कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 'जेंडर जस्टिस' के नियम पर अडिग खड़ी है.

आजतक से खास बातचीत में कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा ऐसा ट्रिपल तलाक जो SMS, ईमेल या किसी अन्य साधन से दिया जाता है, कानूनी रूप से वैध नहीं है और कहीं ना कहीं मुस्लिम महिलाओं के शोषण का कारण बन गया है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कई मुस्लिम उलेमाओं और कानून के विशेषज्ञों ने कहा है ट्रिपल तलाक को मुस्लिम लॉ के तहत कोई मान्यता नहीं है.

कांग्रेस के नेता रखेंगे मुस्लिम महिलाओं का पक्ष
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि महिलाओं के हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई शुरू हुई है, उससे कहीं ना कहीं मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी मुस्लिम महिलाओं का पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में नजर आएंगे.

Advertisement

कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है की जेंडर जस्टिस यानी महिलाओं को भी सामान्य न्याय और अधिकार मिले, यह उसकी प्राथमिकता है चाहे वह किसी भी समाज और संप्रदाय से आती हो.

गौरतलब है कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में अब कई दिन तक सुनवाई चलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक पर सुनवाई करते हुए उसकी समीक्षा के लिए कहा है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ी तो निकाह हलाला पर सुनवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement