scorecardresearch
 

ट्रिपल तलाक के साथ कॉमन सिविल कोड पर सुनवाई नहींः SC

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को  स्पष्ट किया कि ट्रिपल तलाक के मसले के साथ समान नागरिक संहिता (कॉमन सिविल कोड) के मुद्दे पर सुनवाई नहीं होगी क्योंकि ये दोनों अलग-अलग मामले हैं.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक पर अंतिम सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर कर दी. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक ट्रिपल तलाक की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई 11 मई से होगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी तय किया है कि आने वाले गुरुवार को ट्रिपल तलाक पर सभी मुद्दे फ्रेम कर लिए जाएं.

कॉमन सिविल कोड नहीं ह्यूमन राइट का मसला
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को  स्पष्ट किया कि ट्रिपल तलाक के मसले के साथ समान नागरिक संहिता (कॉमन सिविल कोड) के मुद्दे पर सुनवाई नहीं होगी क्योंकि ये दोनों अलग-अलग मामले हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रिपल तलाक मानवाधिकारों से जुड़ा मसला है.

जल्द आएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट 16 फरवरी को ट्रिपल तलाक के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी मुद्दे फ्रेम कर लेगी. जिसके बाद उन बिंदुओं पर याचिकाकर्ता पक्ष या विपक्ष में बहस करेंगे. सुप्रीम कोर्ट मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस मामले की सुनवाई फटाफट करने की तैयारी में है ताकि वह इस पर फैसला जल्द से जल्द दे सके.

Advertisement

क्या है ट्रिपल तलाक
अगर किसी मुस्लिम महिला का पति एक ही बार में तलाक, तलाक और तलाक कह देता है तो ट्रिपल तलाक मान लिया जाएगा. यानि अब पति-पत्नी साथ नहीं रह सकते. न तो दोबारा शादी हो सकती है और न ही समझौता. तलाक वापस नहीं लिया जा सकता चाहे पति ने गुस्से में ही तीन तलाक क्यों न कह दिया हो.

Advertisement
Advertisement