तीन तलाक विरोधी बिल कांग्रेस और विपक्षी दलों के सख्त रवैए के चलते राज्यसभा में पास नहीं हो सका है. तीन तलाक विरोधी विधेयक पास न होने से मुस्लिम महिलाओं ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस का बहिष्कार करने का फैसला किया.
तीन तलाक विरोधी बिल पास न होने के चलते मुस्लिम महिलाओं ने गुस्से का इजहार किया और कहा कि कांग्रेस ने यह बिल जानबूझ के पास नहीं होने दिया. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस मुस्लिम महिला विरोधी है. यह उनकी साजिश है, लेकिन हम लोग न्याय लेकर रहेंगे. मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक के विरोध में कानून बनवाकर रहेंगे.
प्रदर्शनकारी फरहा फैज ने कहा कि तीन तलाक बिल लाने के लिए मुस्लिम महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करती हैं. जिन्होंने लोकसभा में इस विधेयक को पास कराया, लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस के विरोध के चलते उच्च सदन से पास नहीं हो सका. कांग्रेस कितना ही विरोध करके ले, लेकिन एक दिन जरुर कानून बनेगा. उन्होंने कहा कि जो मुस्लिम महिलाएं इतने सालों से पीड़ित और शोषित हैं उनके साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है. हमें उम्मीद है कि एक दिन न्याय मिलेगा. हम लोग पीछे नहीं हटेंगे लगातार संघर्ष करेंगे.
प्रदर्शन में शामिल दूसरी महिला शबनम ने कहा कि कांग्रेस की जो मांगे हैं वह गलत है. अगर कोई व्यक्ति जेल में जाएगा तीन तलाक देने वाला. उसकी संपत्ति है उसका हिस्सा भी तो उस पीड़ित महिला को मिल सकता है. इसलिए जो बातें कर रहे हैं उसमें कोई दम नहीं है.
प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि आज से हम सब कांग्रेस का बहिष्कार कर रहे हैं. इस बिल को लाने के लिए प्रधान मंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं और कांग्रेस की निंदा करते हैं.