scorecardresearch
 

तीन तलाक पर कानून मंत्री की अपील, सियासी चश्मे से न देखें सांसद, बिल पास कराएं

शीतकालीन सत्र के 10वें दिन गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक से जुड़ा बिल लंबी चर्चा के बाद पास हो गया. मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने बिल कमेटी के पास भेजने की मांग की थी. गुरुवार को लोकसभा में मतविभाजन हुआ जिसमें बिल के पक्ष में 245 और 11 विरोध में वोट पड़े. कांग्रेस, सपा और एआईएडीएमके ने वोटिंग से वॉकआउट किया.

Advertisement
X
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-PTI)
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-PTI)

Advertisement

लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक विधेयक को पारित कराने के लिए जोरदार बहस हुई. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि इसका मकसद मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाना है. उधर विपक्षी इस बात पर अड़े रहे कि इसे संयुक्त प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए. मुस्लिम महिला (विवाह के अधिकारों पर संरक्षण) 2018 विधेयक को पारित कराने के लिए सदन के पटल पर रखते हुए और इसके संबंध में उठाई गई आपत्ति को खारिज करते हुए प्रसाद ने कहा कि तत्काल तीन तलाक के मामलों को जरूर रोका जाना चाहिए और इसके लिए एक कानून की जरूरत है.

विधेयक को पारित कराने के पक्ष में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विधेयक किसी समुदाय, धर्म, आस्था के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के लिए इंसाफ तय करेगा. उन्होंने कहा, जनवरी 2018 से 10 दिसंबर के बीच, हमारे सामने तीन तलाक के करीब 477 मामले आए. यहां तक कि बुधवार को भी इस तरह का एक मामला हैदराबाद से हमारे सामने आया. इन्हीं वजहों से हम अध्यादेश लाए थे.

Advertisement

यह बताते हुए कि 20 इस्लामी राष्ट्रों ने तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है, मंत्री ने पूछा कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में ऐसा क्यों नहीं हुआ? उन्होंने सदन को सर्वसम्मति से विधेयक पारित करने का आग्रह करते हुए कहा, मैं आग्रह करता हूं कि इसे राजनीतिक परिप्रेक्ष्य से नहीं देखा जाए. इस सदन ने दुष्कर्मियों के लिए फांसी का प्रावधान दिया है. इसी सदन ने दहेज और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए घरेलू हिंसा के खिलाफ विधेयक पारित किया है. इसलिए, हम क्यों नहीं इस विधेयक का एकस्वर में समर्थन कर सकते.

प्रसाद ने कहा कि सरकार इसके लिए 'खुले दिमाग' से काम कर रही है और इसमें किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं किया गया है. इसके अलावा नए विधेयक के अंतर्गत पहले उठाई गई कई चिंताओं को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि विधेयक का राजनीतिक कारणों से विरोध नहीं किया जाना चाहिए. प्रसाद ने कहा, "इसे राजनीति के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि मानवता के नजरिये से देखा जाना चाहिए. अगर कोई ठोस सुझाव है तो सरकार इस पर विचार करेगी."

लोकसभा में पिछले साल दिसंबर में यह विधेयक पारित हो गया था लेकिन राज्यसभा में यह पारित नहीं हो सका था. कुछ बदलावों के साथ नए विधेयक को इस महीने सदन में हंगामे के बीच पेश किया गया था. इससे पहले विपक्षी सदस्यों ने विधेयक को लाए जाने का विरोध किया और इसे संयुक्त प्रवर समिति के पास भेजे जाने की मांग की. नया विधेयक सितंबर में लाए गए अध्यादेश के स्थान पर लाया गया है, जिसके अंतर्गत मुस्लिम महिलाओं को उनके पति की ओर से तीन 'तलाक' बोलकर तलाक देने पर पाबंदी लगाई गई है. इसके अंतर्गत तत्काल तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाया गया है, जिसके तहत जुर्माने के साथ तीन साल की सजा का प्रावधान है. यह अपराध तब संज्ञेय होगा जब विवाहित मुस्लिम महिला या फिर उसका करीबी रिश्तेदार उस व्यक्ति के खिलाफ सूचना देगा, जिसने तत्काल तीन तलाक दिया है.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस के नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, अन्नाद्रमुक के पी. वेणुगोपाल, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, राकांपा की सुप्रिया सुले, आरएसपी के एन.के. प्रेमचंद और आप के भगवंत मान ने विधेयक पारित करने का विरोध किया और कहा कि इसे संयुक्त प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह अहम विधेयक है और इस पर विचार किए जाने की जरूरत है. यह एक संवैधानिक मामला है. यह एक खास धर्म से संबंधित भी है. मैं आग्रह करता हूं कि इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा जाए.

प्रसाद ने विपक्ष के विरोध को खारिज कर दिया और कहा कि कांग्रेस ने पिछले साल तीन तलाक विधेयक का समर्थन किया था. रविशंकर प्रसाद ने कहा, जब सदन में इससे पहले विधेयक को लाया गया था, कांग्रेस के सदस्यों ने इसका समर्थन किया था और इसके पक्ष में वोट दिया था. उस समय उन्होंने इसे प्रवर समिति के पास भेजे जाने की मांग नहीं की थी. प्रेमचंद ने मजबूती के साथ विधेयक का विरोध किया और कहा कि यह संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, "विधेयक को जल्दबाजी में लाया गया है. यह राजनीति से प्रेरित है और 2019 लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसे लाया गया है."

Advertisement

Advertisement
Advertisement