scorecardresearch
 

त्रिपुरा : CPM पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- संभल जाइए, BJP हिंसा से नहीं डरती

त्रिपुरा में इस महीने की 18 तारीख को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. रविवार को चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा की मौजूदा CPM की सरकार को कड़ी चुनौती दी.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, फाइल
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, फाइल

Advertisement

त्रिपुरा में इस महीने की 18 तारीख को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. रविवार को चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा की मौजूदा CPM की सरकार को कड़ी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि मैं पूरी CPM को कहना चाहता हूं कि इस बार मुकाबला BJP से है, संभल जाइए, BJP हिंसा से नहीं डरती.

सोनामुरा में PM मोदी की रैली, कहा- त्रिपुरा को अब HIRA की जरुरत

BJP हिंसा से नहीं डरती

अमित शाह ने कहा कि यहां की जनता को दबाया जाता है. उनको वोट देने के लिए जाने दिया जाता. मैं पूरी CPM को कहना चाहता हूं कि इस बार मुकाबला BJP से है, संभल जाइए, BJP हिंसा से नहीं डरती.   

20 साल से लेफ्ट फ्रंट की सरकार  

बता दें कि 1998 से त्रिपुरा में माणिक सरकार मुख्यमंत्री हैं. इस बार भी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में वो पांचवें कार्यकाल की उम्मीद में लेफ्ट फ्रंट की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं. गौरतलब है कि त्रिपुरा में माणिक सरकार के सीएम बनने से पहले से ही 1993 से लेफ्ट फ्रंट की सरकार लगातार बनती आ रही है.

Advertisement

त्रिपुरा चुनाव में पैसे बहा रही है BJP, जनता सजग: माणिक सरकार

प्रधानमंत्री ने की थी चुनाव अभियान की शुरुआत

बता दें कि त्रिपुरा में चुनाव अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की थी. पीएम ने गुरुवार को त्रिपुरा के सोनामुरा में रैली को संबोधित किया. मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन लिया है, जब तक आप ये गलत माणिक नहीं उतारोगे, तब तक त्रिपुरा का भाग्य नहीं बदलेगा.

Advertisement
Advertisement