scorecardresearch
 

त्रिपुराः शपथ के बाद CM बिप्लब देव बोले- कहीं गलती हो तो कान पकड़कर ठीक कराइएगा

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि कहीं गलती होती है तो, गांव से लेकर शहर तक, मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, आप में से कोई भी मुझे अपना पुत्र, भाई समझकर मेरे पास आइएगा. कान पकड़ कर मेरी गलती ठीक कराइएगा. मैं एकदम नया हूं, मुझे आशीर्वाद दीजिएगा.

Advertisement
X
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब

Advertisement

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वैभवशाली त्रिपुरा बनाने के लिए सबका साथ जरूरी है. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद चाहिए. आज 37 लाख राज्यवासियों का दिन है.

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि कहीं गलती होती है तो, गांव से लेकर शहर तक, मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, आप में से कोई भी मुझे अपना पुत्र, भाई समझकर मेरे पास आइएगा. कान पकड़ कर मेरी गलती ठीक कराइएगा. मैं एकदम नया हूं, मुझे आशीर्वाद दीजिएगा.

बिप्लब ने कहा कि 'मेरे त्रिपुरावासियों, बीजेपी नेताओं ने इस जीत के लिए पर्दे के पीछे से बहुत मेहनत की है. सभी मंत्रियों, बड़ों से आशीर्वाद मिला है. जिस विश्वास के साथ आप लोगों ने सरकार बनाई है, आपके विश्वास पर खरा उतरेंगे.'

राज्य में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बने बिप्लब ने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से चाहेंगे कि त्रिपुरा को बड़ा राज्य बना सकें. विजन डॉक्युमेंट लागू कर सकें. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद चाहिए.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को बिप्लब देब ने अपने मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement