चुनावी वादे को निभाते हुए त्रिपुरा की बीजेपी सरकार ने चिटफंड घोटाले के 74 मामलों को सीबीआई को सौंप दिया है. ये घोटाले सैकड़ों करोड़ रुपये के हैं.
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 74 मामलों की जांच अभी तक विशेष जांच टीम (एसआईटी) कर रही थी, जिन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को सौंप दिया गया है. देब ने कहा कि जांच एजेंसी 11 मामलों की जांच पर सहमत हो गई है, हमें उम्मीद है कि वे सभी मामलों की जांच करेगी.
Agartala: Tripura CM Biplab Kumar Deb announced that the state is referring 74 cases of chit fund scams to Central Bureau of Investigation, says 'CBI has already agreed to investigate 11 cases. We hope they will take up rest of the 63 cases too'. pic.twitter.com/wksDUcxlxA
— ANI (@ANI) April 29, 2018
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारा चुनावी संकल्प था कि चिटफंड मामलों की उचित जांच सीबीआई से कराई जाए. हमारी कैबिनेट ने मामलों को सीबीआई को भेजने का फैसला किया.
बिप्लब देब ने कहा कि चिटफंड घोटाले के इन 11 मामलों में करीब 147 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सभी मामलों की जांच शुरू होने के बाद लोगों के जमा धन की राशि के बारे में पता चलेगा.