scorecardresearch
 

बिप्लब देब बोले- त्रिपुरा में चिटफंड के 74 मामले CBI जांच के लिए भेजे गए

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 74 मामलों की जांच अभी तक विशेष जांच टीम (एसआईटी) कर रही थी, जिन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को सौंप दिया गया है.

Advertisement
X
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब

Advertisement

चुनावी वादे को निभाते हुए त्रिपुरा की बीजेपी सरकार ने चिटफंड घोटाले के 74 मामलों को सीबीआई को सौंप दिया है. ये घोटाले सैकड़ों करोड़ रुपये के हैं.

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 74 मामलों की जांच अभी तक विशेष जांच टीम (एसआईटी) कर रही थी, जिन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को सौंप दिया गया है. देब ने कहा कि जांच एजेंसी 11 मामलों की जांच पर सहमत हो गई है,  हमें उम्मीद है कि वे सभी मामलों की जांच करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारा चुनावी संकल्प था कि चिटफंड मामलों की उचित जांच सीबीआई से कराई जाए. हमारी कैबिनेट ने मामलों को सीबीआई को भेजने का फैसला किया.

बिप्लब देब ने कहा कि चिटफंड घोटाले के इन 11 मामलों में करीब 147 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सभी मामलों की जांच शुरू होने के बाद लोगों के जमा धन की राशि के बारे में पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement