scorecardresearch
 

बिप्लब देब का नया ज्ञान, कहा- बुद्ध ने भारत, बर्मा, जापान समेत दुनिया की पैदल यात्रा की

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वो कभी महाभारत काल में इंटरनेट होने की बात करते हैं, तो कभी युवाओं को पान की दुकान खोलने की सलाह देते हैं. अब उन्होंने गौतम बुद्ध को लेकर बयान दिया है, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
X
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब

Advertisement

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वो कभी महाभारत काल में इंटरनेट होने की बात करते हैं, तो कभी युवाओं को पान की दुकान खोलने की सलाह देते हैं. अब उन्होंने गौतम बुद्ध को लेकर बयान दिया है, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बीजेपी नेता बिप्लब देब ने कहा कि गौतम बुद्ध ने भारत, बर्मा, जापान, तिब्बत और अन्य देशों की पैदल यात्रा की थी. इन्हीं बयानों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिप्लब देब को तलब भी कर चुके हैं, लेकिन फिर भी वो अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं.

टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक बिप्लब देब ने कहा, ''यहां हम बुद्ध जयंती मना रहे हैं. गौतम बुद्ध ने शांति और एकता का संदेश दिया. इसके लिए उन्होंने पूरे भारत, बर्मा (म्यांमार), जापान, तिब्बत और अन्य देशों की पैदल यात्रा की. भारत भूमि ही ऐसी है, जहां एक राजा बौद्ध भिक्षु बन जाता है और पूरी दुनिया को शांति का संदेश देता है.''

Advertisement

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्ध ने भारत की महान परंपरा और संस्कृति का प्रचार किया. वो इस परंपरा का सम्मान करते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि हर कोई मिलजुल कर शांति व सौहार्द से रहे और गौतम बुद्ध द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें. उन्होंने लोगों से बुद्ध पूर्णिमा को मनाने की भी अपील की. वहीं, इतिहासकारों ने बिप्लब कुमार देब के बयान से असहमति जताई है. साथ ही आशंका जाहिर की है कि जितना बिप्लब देब बता रहे हैं, उतनी गौतम बुद्ध ने यात्रा की भी है या नहीं?

कोलकाता स्थित प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में इतिहास के पूर्व प्रोफेसर सुभाष रंजन चक्रबर्ती का कहना है कि बिप्लब देब ने जिन देशों का जिक्र किया है, वहां गौतम बुद्ध अपने जीवनकाल में कभी गए ही नहीं. हालांकि गौतम बुद्ध के काफी समय बाद उनके अनुयायियों ने इन देशों में बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार किया था यानी बर्मा, जापान, तिब्बत समेत अन्य देशों में अन्य भिक्षुओं ने बौद्ध धर्म को पहुंचाया.

वहीं, त्रिपुरा के एडिशनल सेक्रेटरी मिलिंद रामटेके ने बिप्लब देब के बयान का बचाव किया है. मिलिंद ने कहा कि गौतम बुद्ध ने तत्कालीन भारतवर्ष की पैदल यात्रा की थी और शांति का संदेश दिया था, जो आज के बर्मा, जापान और तिब्बत में पहुंचा. उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध पर दिया गया मुख्यमंत्री बिप्लब देब का बयान ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर पूरी तरह से सही है.

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर बिप्लब देब के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप मढ़ा. इससे पहले बिप्लब देब महाभारत काल में इंटरनेट की बात करने के साथ ही युवाओं को पान की दुकान खोलने और गाय पालने की सलाह देकर विवादों में घिर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत की पहली मिस वर्ल्ड पर सवाल उठाकर भी विवाद पैदा किया था.

Advertisement
Advertisement