scorecardresearch
 

त्रिपुरा के राज्यपाल का विवादास्पद बयान, 'याकूब के जनाजे में जाने वालों में हो सकते हैं आतंकी'

याकूब मेमन की फांसी के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि याकूब मेमन के जनाजे में शरीक होने वाले लोगों में कुछ आतंकी भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
X
Tathagata Roy
Tathagata Roy

याकूब मेमन की फांसी के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि याकूब मेमन के जनाजे में शरीक होने वाले लोगों में कुछ आतंकी भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
उन्होंने ट्वीट किया, 'खुफिया एजेंसियों को याकूब के जनाजे में जाने वाले (उसके रिश्तेदारों और करीबी मित्रों समेत) सभी लोगों पर नजर रखनी चाहिए. उनमें से कई आतंकी हो सकते हैं.' हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान का बचाव भी किया. उन्होंने लिखा, 'जब मैंने खुफिया एजेंसियों की निगरानी की बात की तो मैंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया. तो मुझ पर सांप्रदायिक कट्टर होने का आरोप कैसे लग सकता है?'

Advertisement
Advertisement