scorecardresearch
 

त्रिपुरा के गवर्नर का दावा- श्यामा प्रसाद मुखर्जी चाहते थे गृहयुद्ध

बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के एक लिए अपने नेता और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम आगे बढ़ाया. पार्टी इनके नामपर आम राय बनाने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर पार्टी के एक अन्य नेता और त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने एक ट्वीट करके पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. रॉय ने 18 जून की रात श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक डायरी का वो अंश ट्वीट किया जिसमें उम्होंने हिंदू-मुस्लिम समस्या के अंत के लिए गृहयुद्ध की बात कही थी.

Advertisement
X
बीजेपी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बीजेपी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Advertisement

बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के एक लिए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम आगे बढ़ाया. पार्टी इनके नामपर आम राय बनाने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर पार्टी के एक अन्य नेता और त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने एक ट्वीट करके पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. रॉय ने 18 जून की रात श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक डायरी का वो अंश ट्वीट किया जिसमें उम्होंने हिंदू-मुस्लिम समस्या के अंत के लिए गृहयुद्ध की बात कही थी.

इस ट्वीट के बाद तथागत रॉय ने कई और ट्वीट किए जिसमें उन्होंने अपने पहले टवीट को जायज बताया और उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई जो इस वजह से उन्हें निशाने पर ले रहे थे.

तथागत रॉय ने अपनी ट्वीट में लिखा था, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 10/1/1946 को अपनी डायरी में लिखा था- हिंदू-मुस्लिम समस्या गृह युद्ध के बिना हल नहीं हो सकती. काफी कुछ लिंकन की तरह!’

Advertisement

उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद ही इस पर तरह-तरह प्रतिक्रियाएं आने लगीं. उन्हें ट्विटर पर लोगों ने निशाने पर ले लिया. उन पर आरोप लगाए गए कि वे सांप्रदायिक हिंसा भड़का रहे हैं. कई लोगों ने उन्हें तुरंत पद से हटाकर गि़रफ्तार करने की मांग भी कर डाली.

इसके जवाब में रॉय ने दूसरा ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘कुछ लोग मुझे निशाने पर ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि मैं गृह युद्ध की तरफदारी कर रहा हैं. लेकिन कोई भी थोड़ा ठहरकर यह विचार नहीं कर रहा है कि मैं सिर्फ डायरी में लिखी बातों का उल्लेख कर रहा हूं. उसकी वकालत नहीं कर रहा हूं.’ उन्होंने इसके बाद लिखा, ‘मैंने 70 साल पहले बंटवारे से पूर्व कही गई बात का उल्लेख किया है जो भविष्यवाणी जैसी थी. उस वक्त यह भविष्यवाणी सात महीने बाद ही सच साबित हुई जब जिन्ना ने गृह युद्ध छेड़ दिया.’

Advertisement
Advertisement