छत्तीसगढ़ से सात बार लोकसभा सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस ने सोमवार को कप्तान सिंह सोलंकी की जगह त्रिपुरा के नए राज्यपाल के रूप में पदभार संभाल लिया. राजभवन में त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने 72 वर्षीय रमेश बैस को शपथ दिलाई.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, मंत्रिमंडल के उनके साथी, कई दूसरी पार्टियों के नेता, सेना और पुलिस के अधिकारी इस मौके पर राजभवन में मौजूद रहे. हालांकि कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेताओं ने समारोह से दूरी बनाए रखी.
आपको बता दें कि 72 वर्षीय रमेश बैस राज्य के 18वें राज्यपाल होंगे. कार्यभार संभालने के बाद त्रिपुरा के नए राज्यपाल ने मीडिया से कहा, "केंद्र सरकार की मदद से मैं त्रिपुरा के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा.''
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जुलाई को बड़ा फेरबदल करते हुए आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया था. यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, बिहार और नागालैंड में भी नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई. वहीं मध्य प्रदेश में आनंदीबेन पटेल की जगह लाल जी टंडन को गवर्नर बनाया गया. जो इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे.