सरकार के एक उच्चाधिकारी ने जानकारी दी है कि टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन वह उपचार लेने से मना कर रहे हैं.
खम्मम की जिलाधीश उषा रानी ने पत्रकारों को बताया कि हैदराबाद से आए चिकित्सकों ने उनका निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत उपचार की जरूरत है. उन्होंने आज भी कुछ नहीं खाया और वह सहयोग भी नहीं कर रहे. उन्होंने उपचार लेने से भी मना कर दिया है. राव ने सोमवार को अपनी भूख हड़ताल वापस ले ली थी, लेकिन इसकी आलोचना होने के बाद उन्होंने भूख हड़ताल जारी रखने की घोषणा की.