scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश विधानसभा में टीआरएस विधायकों का हंगामा

आंध्र प्रदेश विधानसभा के बुधवार से शुरू हुए बजट सत्र में विपक्षी दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने सत्र की शुरुआत में ही हंगामा किया, जब राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश विधानसभा के बुधवार से शुरू हुए बजट सत्र में विपक्षी दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने सत्र की शुरुआत में ही हंगामा किया, जब राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

'जय तेलंगाना' की नारेबाजी करते हुए टीआरएस सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति फाड़कर उन पर फेंक दी. राज्यपाल के सुरक्षा कर्मियों ने हालांकि फाड़े हुए कागज के टुकड़े उन तक नहीं पहुंचने दिए.

राज्यपाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, टीआरएस के सदस्यों ने 'जय तेलंगाना!' और 'राज्यपाल जाओ!' की नारेबाजी की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने भी उनका साथ दिया.

टीआरएस का आरोप है कि राज्यपाल अलग तेलंगाना राज्य के गठन को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. टीआरएस व भाजपा सदस्यों की नारेबाजी से हालांकि राज्यपाल पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपना अभिभाषण पूरा किया। इसके बाद उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी.

मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्यपाल के अभिभाषण को 'झूठ का पुलिंदा' करार देते हुए इसका बहिष्कार किया.

Advertisement
Advertisement