scorecardresearch
 

दूसरी शादी का विरोध करने पर TRS नेता ने पहली पत्नी को पीटा, वीडियो वायरल

चार साल पहले श्रीनिवास ने संगीता से शादी की थी और उनके एक बेटी भी है. आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद से ही श्रीनिवास और उनका परिवार संगीता का उत्पीड़न कर रहे हैं और उनके लगातार धमकियां दी जा रही हैं.

Advertisement
X
पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल
पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल

Advertisement

तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस नेता का एक शर्मानाक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दूसरी शादी का विरोध करने पर अपनी पहली पत्नी को पीटते नजर आ रहे हैं. नेता की पत्नी घर के बाहर उनकी दूसरी शादी का विरोध करती भी दिख रही हैं, इसमें तेलंगाना राष्ट्रीय समिति नेता पी श्रीनिवास रेड्डी अपनी पत्नी संगीता के साथ गाली-गलौच और मारपीट कर रहे हैं.

रविवार को नेता की पहली पत्नी संगीता उनके घर के बाहर दूसरी शादी का विरोध करने पहुंची थीं. जब उन्होंने अपने पति के घर में दाखिल होने की कोशिश की तब उन पर हमला किया गया. वीडियो को संगीता के परिवार वालों ने शूट किया है. इसमें रेड्डी अपनी पहली पत्नी को धमकाते और उनके बाल खींचते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी को जमीन पर धक्का भी दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि चार साल पहले श्रीनिवास ने संगीता से शादी की थी और उनके एक बेटी भी है. आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद से ही श्रीनिवास और उनका परिवार संगीता का उत्पीड़न कर रहे हैं और उनके लगातार धमकियां दी जा रही हैं. संगीता को जब पता चला कि उनके पति ने उन्हें तलाक दिए बिना जगदीश्वरी नाम की एक महिला से शादी कर ली है तो वह उनके घर दूसरी शादी का विरोध करने पहुंची थीं.

चंदानगर पुलिस के मुताबिक टीआरएस नेता की पत्नी ने उत्पीड़न के मामले में अपने पति और ससुराल पक्षों के लोगों के खिलाफ जुलाई में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसमें नेता के ऊपर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. 

Advertisement
Advertisement