तेलंगाना विधानसभा उपचुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को मिली कामयाबी से कांग्रेस की चिंताएं बढ़ गई हैं. तेलंगाना पृथक राज्य की मांग को लेकर कांग्रेस में पहले से ही मतभेद रहा है और इस हार ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
हालांकि कांग्रेस के लिए उपचुनाव के परिणाम चौकानें वाले नहीं हैं. कांग्रेस में एक ऐसा भी धड़ा भी था, जो इस माहौल में चुनाव लड़ने के ही खिलाफ था. चन्द्रशेखर राव की पार्टी ने इस उपचुनाव को ऐसे समय में पृथक राज्य के मुद्दे पर जनमत संग्रह के रूप में प्रयोग किया, जब केन्द्र ने इस मुद्दे पर श्रीकृष्णा समिति का गठन किया हुआ है.
इसी बीच भाजपा तेलंगाना उपचुनाव में मिली सफलता पर गदगद है और उसने कांग्रेस से कहा है कि उसे तेलंगाना पृथक राज्य के निर्माण में अब और देरी नहीं करनी चाहिए. भाजपा के प्रवक्ता एवं आंध्र प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मतदाताओं के आदेश को मानते हुए तेलंगाना राज्य का निर्माण कर देना चाहिए.