scorecardresearch
 

बारूदी सुरंग में विस्फोट कर ट्रक उड़ाया, 4 की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोटकर ट्रक उड़ा दिया जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर ट्रक उड़ा दिया जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई.

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेश सिंह ने बताया कि जिले के सुकमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलापाल गांव के करीब नक्सलियों ने आज बारूदी सुरंग में विस्फोट कर ट्रक उड़ा दिया जिससे उसमें सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में ट्रक मालिक सूर्य नारायण राजू शामिल है. सिंह ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के दोरनापाल गांव से सुकमा के लिए आज ट्रक रवाना हुआ था. ट्रक में ट्रक मालिक के साथ तीन मजदूर भी सवार थे. ट्रक जब राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 221 में स्थित केरलापाल गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने ट्रक उड़ाने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटकों का इस्तेमाल किया था जिसमे विस्फोट होते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विस्फोट के कारण ट्रक में सवार सभी लोगों के शवों के टुकड़े हो गए हैं जिससे उन्हें पहचानने में दिक्कत आ रही है. सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement