शामली मार्ग पर हाथी करौदा के पास कार सवार छह सशस्त्र बदमाशों ने हरिद्वार से जा रहे एक 150 टायरों से भरे ट्रक को लूट लिया.
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आठ नवम्बर को मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर हाथी करौदा के पास कार सवार छह सशस्त्र बदमाशों ने हरिद्वार से जा रहे एक 150 टायरों से भरे ट्रक को लूट लिया. ट्रक अहमदाबाद जा रहा था. टायरों की कीमत बीस लाख रुपये बताई गई.
बाद में पुलिस को सूचना मिली की बदमाश टायरों को बेचने जा रहे हैं. पुलिस की एसओजी की टीम ने गांव सोंटा के पास ट्रक को पकड़ लिया और पांच बदमाशों को दबोच लिया.
पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से ट्रक, टायर, तीन तमंचे व लूट के लिए इस्तेमाल की जा रही सफारी गाड़ी बरामद की. बदमाशों ने बताया कि लूट की योजना कपिल बनाया करता था, जिसे जानकारी थी कि हरिद्वार से टायरों से भरे ट्रकों को किस प्रकार से लूटा जा सकता है.